(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक को मोतीचूर फ्लाईओवर से नीचे फेंककर जान से मारने की कोशिश की गई। गंभीर रूप से घायल युवक शुभ चौहान को राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। यह घटना 24 जुलाई की रात की है।
शुभ की मां रानी चौहान ने बताया कि उनका बेटा रात को टहलने निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। सुबह अस्पताल से सूचना मिली कि वह घायल अवस्था में भर्ती है। होश में आने के बाद शुभ ने बताया कि मोतीचूर फ्लाईओवर पर सत्यम जाट और नोमान नामक दो युवकों ने पहले उसे धमकाया और फिर फ्लाईओवर से नीचे धक्का दे दिया।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शुभ की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
