(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड में गरीबों की खून-पसीने की कमाई को धोखा देकर हड़पने वाले LUCC फ्रॉड मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर मामले को लेकर सांसद अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अजय भट्ट और माला राज्य लक्ष्मी शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सांसदों ने गृह मंत्री से आग्रह किया कि इस घोटाले के प्रोमोटर्स पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की ठगी करने की हिम्मत न कर सके।
सांसदों ने जोर देकर कहा कि पहाड़ के भोले-भाले लोगों की मेहनत की कमाई को जल्द वापस दिलाया जाए। उन्होंने मांग की कि जो दोषी देश से फरार हैं, उन्हें इंटरपोल की मदद से वापस लाकर कानून के कठघरे में खड़ा किया जाए और उदाहरण स्वरूप कड़ी सजा दी जाए।
इस मामले में राज्य सरकार ने भी जांच की संस्तुति की है। गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों को आश्वस्त किया कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
