(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य भर में बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में रानीपुर विधानसभा के लोकप्रिय एवं कर्मठ विधायक श्री आदेश चौहान जी के सक्रिय प्रयासों से हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सीवरेज योजना का शुभारंभ हुआ।
हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 54 अंतर्गत त्रिलोक नगर कॉलोनी में प्रारंभ हुई इस योजना की अनुमानित लागत ₹252 करोड़ है।
यह परियोजना क्षेत्र में जल निकासी और स्वच्छता की व्यवस्था को आधुनिक स्वरूप देगी, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।
इस ऐतिहासिक विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री जी एवं विधायक जी का आभार।
“विकास की राह पर हरिद्वार – समर्पण, संकल्प और सेवा के साथ।”
