(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। 22 जुलाई 2025 को हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में किसी भी प्रकार की चूक से गंभीर जनहानि हो सकती थी, लेकिन हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी और एक ट्रक चालक की तत्परता ने स्थिति को संभाल लिया।
मौके पर ड्यूटी में तैनात Adl. TSI दीवान सिंह तोमर और कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह ने बिना देर किए घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई। आग की तीव्रता को देखते हुए उन्होंने तुरंत एक ट्रक ड्राइवर से अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) मांगा। ट्रक चालक ने भी बिना झिझक सहायता की और पुलिसकर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया।
इस त्वरित और समन्वित प्रयास से न केवल आग को फैलने से रोका गया, बल्कि लोगों की जान-माल की भी रक्षा हुई। अगर समय रहते यह कार्रवाई नहीं होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
हरिद्वार पुलिस ने न केवल अपने कर्तव्य का पालन किया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि जनता और पुलिस साथ मिलकर किसी भी संकट का सामना कर सकते हैं। पुलिस ने उस ट्रक चालक को भी सलाम किया, जिसने बिना किसी हिचकिचाहट के सहयोग कर उदाहरण पेश किया।
उत्तराखंड पुलिस — सेवा, सुरक्षा, सतर्कता।
