न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » राजनीति » भाजपा स्थापना दिवस पर “गांव/बस्ती चलो” अभियान के अंतर्गत बहादराबाद में विशेष कार्यक्रम आयोजित

भाजपा स्थापना दिवस पर “गांव/बस्ती चलो” अभियान के अंतर्गत बहादराबाद में विशेष कार्यक्रम आयोजित

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर “गांव/बस्ती चलो” अभियान के अंतर्गत रानीपुर विधानसभा के बहादराबाद मंडल के जगजीतपुर गृह बूथ संख्या 55 पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में शोभित चौहान, मंडल अध्यक्ष मोहन अधिकारी, बूथ अध्यक्ष समेत बूथ समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई और संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी कार्यों पर चर्चा हुई।

इसके अतिरिक्त बूथ पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।

मंडल अध्यक्ष मोहन अधिकारी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को सशक्त बनाने का आह्वान किया और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया।

इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं का उत्साह और सक्रियता सराहनीय रही।

384 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *