न्यूज़ फ्लैश
“खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा!
Home » निरीक्षण » हरिद्वार कांवड़ मेला 2025: डीएम-एसएसपी ने किया पटरी मार्ग का औचक निरीक्षण, श्रद्धालुओं से ली व्यवस्थाओं की फीडबैक, कंट्रोल रूम से ड्रोन और CCTV निगरानी की समीक्षा

हरिद्वार कांवड़ मेला 2025: डीएम-एसएसपी ने किया पटरी मार्ग का औचक निरीक्षण, श्रद्धालुओं से ली व्यवस्थाओं की फीडबैक, कंट्रोल रूम से ड्रोन और CCTV निगरानी की समीक्षा

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 12 जुलाई।कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा व जनसुविधाओं की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड़ पटरी मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिटी कंट्रोल रूम पहुंचकर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के कार्य की जानकारी ली और संपूर्ण व्यवस्था की गहन समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारियों को पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।डीएम और एसएसपी ने मार्ग पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव सुरक्षात्मक कदम उठाएं।इस मौके पर उन्होंने कांवड़ियों से भी सीधे संवाद किया और व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिला प्रशासन की सराहना की।निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में बैठकर ड्रोन, सीसीटीवी और ट्रैफिक नियंत्रण प्रणाली की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए।यह निरीक्षण प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता का प्रमाण है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रद्धालुओं की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित हो।

271 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *