(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने आश्रम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तरोत्तर विकास की कामना की। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं का मार्गदर्शन राज्य के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है।
सरकार धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने आश्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और हरिद्वार को वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु और अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री की इस शिष्टाचार भेंट को संत समाज और श्रद्धालुओं ने सराहा और उनके प्रयासों की सराहना की।
