(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने बहादराबाद विकासखंड के ग्राम जमालपुर कलां में संचालित सरस विपणन केंद्र का निरीक्षण किया। इस केंद्र में स्थापित वेस्ट फ्लावर यूनिट की कार्यशैली और नवाचार को लेकर उन्होंने विशेष रुचि दिखाई।
यह यूनिट मंदिरों, मैरिज हॉलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चढ़ाए गए फूलों को एकत्र कर उन्हें दोबारा उपयोग लायक उत्पादों में परिवर्तित करती है।
सीडीओ ने यूनिट के संचालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और समझा कि किस प्रकार फूलों के कचरे को उपयोगी वस्तुओं जैसे अगरबत्ती, जैविक खाद आदि में बदला जा रहा है।
उन्होंने इस पहल को न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक कदम बताया, बल्कि स्थानीय महिलाओं को रोजगार देने वाली एक सशक्त योजना भी करार दिया।
निरीक्षण के बाद आकांक्षा कोण्डे ने जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना को निर्देशित किया कि यूनिट के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक उपकरण और सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन को भी बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती हैं।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल, सहायक प्रबंधक लेखा विक्रम सिंह तोमर, एमसीएफ टीम, सहकारिता की महिलाएं और अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
