(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के आदी इन युवकों ने अपना शौक पूरा करने के लिए अपराध की राह पकड़ ली थी।
1 जुलाई को चेकिंग अभियान के तहत मंगलौर-सालियर हाईवे से चोरी की गई क्रेटा कार के साथ आरोपी अजय पुत्र वीरपाल को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, मुखबिर की सूचना पर सालियर अंडरपास से दो संदिग्धों को पकड़ा गया, साथ ही एक किशोर को भी संरक्षण में लिया गया। इनके कब्जे से चोरी की सात बाइकें बरामद की गईं।
एक अन्य मामले में पुलिस ने पनियाला से लाठरदेवा की ओर जा रही सिल्वर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक कार छोड़कर फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान देवांश रावत पुत्र महिपाल सिंह निवासी सुभाष नगर, रुड़की के रूप में हुई है।
इस सफल कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय शाह, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, अपर उप निरीक्षक मनीष कवि और साइबर सेल सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
