(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 02 जुलाई 2025 जनपद हरिद्वार में अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन लगाम” अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 01 जुलाई को थाना श्यामपुर पुलिस को डॉयल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम श्यामपुर स्थित अमात्रा होटल के पास कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां देखा गया कि 11 व्यक्ति डंडों व फावड़ों से एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे थे।
जांच में सामने आया कि इनका किसी जमीनी विवाद से कोई संबंध नहीं था, बल्कि ये माहौल खराब करने की नीयत से जानबूझकर विवाद में शामिल हुए थे। पुलिस द्वारा मौके पर समझाने का प्रयास किया गया, परंतु सभी अभियुक्त और अधिक उग्र होकर झगड़ा करने पर आमादा हो गए, जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनका मेडिकल परीक्षण कराकर धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत चालान कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जावेद, रिहान, शाकिब, आबिद, महताब, कुर्बान, उस्मान, धर्मराज, विकास, प्रशांत और भानू चौहान शामिल हैं, सभी निवासी ग्राम श्यामपुर हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के साथ हेड कांस्टेबल बृजमोहन, विनोद कुमार, अजय चौहान, सुनील नेगी व चालक फिरासत हुसैन शामिल रहे।
