(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रसिद्ध बाल साहित्यकार एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लेखक इंजी. ललित शौर्य की नई पुस्तक “स्वास्थ्य के प्रहरी” का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लेखक की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक आमजनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का एक सराहनीय प्रयास है।
उन्होंने कहा कि कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत यह पुस्तक न केवल बच्चों बल्कि सभी आयु वर्ग के पाठकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को रोचक ढंग से समझाने में मदद करेगी। पुस्तक में विभिन्न बीमारियों, उनकी पहचान, कारण और बचाव के उपायों को सरल, सहज और शिक्षाप्रद शैली में प्रस्तुत किया गया है।
लेखक ललित शौर्य ने कहा कि यह पुस्तक उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में और समाज की वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की है। कार्यक्रम में साहित्य, चिकित्सा और शिक्षा जगत की कई प्रमुख हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह पुस्तक उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।
