(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री राजबीर चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं, विकास कार्यों की धीमी गति, जलभराव, बिजली, स्वास्थ्य और सड़क से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाया कि वे शीघ्र ही प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर इन समस्याओं का समाधान करवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री बी.एस. तेजयान, श्री जुनैद खान, श्री दुर्गेश मृत्युंजय पांडेय, अरूण शर्मा समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का संकल्प दोहराया गया।
यह मुलाकात क्षेत्रीय जनता की उम्मीदों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और आगामी राजनीतिक सक्रियता की दिशा भी तय करती है।
