(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में स्थित गुरुकुल विश्वविद्यालय के सामने घाट पर दोस्तों संग बैठे एक युवक पर कुछ लोगों ने नाम पूछकर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और हॉकी स्टिक से युवक को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पीड़ित मुइब निवासी मोहल्ला कैतवाड़ा, ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने दोस्तों सावेज और शाहिद के साथ घाट पर बैठा था। इसी दौरान 10–15 युवक वहां पहुंचे और तीनों से उनका नाम पूछा।
नाम बताने पर आरोप है कि युवक भड़क उठे और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने हमला कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
