(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आगामी कांवड़ मेला 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जनपद पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थानाध्यक्ष, एफएसओ एवं यातायात निरीक्षक शामिल हुए।
एसएसपी डोबाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मेले के दृष्टिगत संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
इन क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा कर अब तक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए।
पार्किंग स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, बैरियर और रूट डायवर्जन की योजना को चिन्हित कर समय पर कार्यवाही की जाए।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि संबंधित क्षेत्राधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि उनके सर्किल में सभी व्यवस्थाएं पूरी हों।
सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सत्यापन एवं अतिक्रमण हटाने की मुहिम तत्काल प्रभाव से शुरू करें।
इसके अलावा, होटल, टैक्सी, व्यापारी और स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर सहयोग प्राप्त करने को कहा गया है।
पुलिस लाइन में कांवड़ यात्रा हेतु टेंट, कुर्सी, रस्सी, लाठी आदि सामग्रियों की उपलब्धता का मूल्यांकन कर आवश्यक खरीददारी की जिम्मेदारी सीओ लाइन को सौंपी गई है।
एसएसपी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि दुकानों पर रेट लिस्ट लगी हो, डीजे और झांकियों के लिए निर्धारित मानकों का पालन हो, और नहर पटरी पर पैदल यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था हो।
कुल मिलाकर, हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मेला को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए व्यापक योजना और कड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
