न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » आरोप » “शिवालिकनगर पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ फूटा जनाक्रोश: चेयरमैन राजीव शर्मा पर गंभीर आरोप, SIT जांच और सार्वजनिक ऑडिट की मांग तेज”

“शिवालिकनगर पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ फूटा जनाक्रोश: चेयरमैन राजीव शर्मा पर गंभीर आरोप, SIT जांच और सार्वजनिक ऑडिट की मांग तेज”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। शिवालिकनगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर रविवार को नगर में माहौल गरमा गया। निर्दलीय सभासद अमरदीप उर्फ रोबिन के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया, लेकिन रानीपुर क्षेत्र में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस और हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।हालात बिगड़ने से पहले एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन में पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।सभासद रोबिन का कहना है कि पालिका परिषद में फर्जी टेंडरों के माध्यम से करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। बिना कार्य के भुगतान, सफाई और मरम्मत कार्यों में अनियमितताएं, महंगे दामों पर स्ट्रीट लाइट खरीद और ठेकेदारों से मिलीभगत जैसे कई आरोप सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि ज़रूरतमंद इलाकों में अभी भी अंधेरा छाया हुआ है, जबकि कागजों में पूरा काम दिखाया गया है।सफाई व्यवस्था का हाल भी बदतर है — न तो वाहन चल रहे हैं, न ही सफाईकर्मी मैदान में नजर आते हैं, लेकिन लाखों रुपये के खर्च दर्शाए गए हैं। सीवरेज और पाइपलाइन मरम्मत के कार्य भी आधे-अधूरे हैं, फिर भी भुगतान फाइलों में पूर्ण रूप से दर्शाया गया है।

ज्ञापन में पालिकाध्यक्ष की चल-अचल संपत्तियों की जांच SIT से कराने की मांग की गई है। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान संपत्ति और जीवनशैली में असामान्य वृद्धि हुई है, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से मेल नहीं खाती।

राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें की गई हैं:

1. पालिकाध्यक्ष के पूरे कार्यकाल की SIT जांच।

2. दो वर्षों में हुए सभी कार्यों की स्वतंत्र फील्ड ऑडिट।

3. पालिका के कार्यों की सार्वजनिक रिपोर्टिंग और निगरानी की व्यवस्था।

सभासद रोबिन ने कहा कि यह केवल एक विरोध नहीं, बल्कि जनता की आवाज है। लोकतंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना अधिकार है, और यदि इसे रोका जाए तो यह लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्यपाल जनहित में कड़ा निर्णय लेंगे।

356 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *