न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » प्रशिक्षण » उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, आरओ और एआरओ को मिला प्रथम प्रशिक्षण

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, आरओ और एआरओ को मिला प्रथम प्रशिक्षण

(शहजाद अली हरिद्वार) देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार जनपद को छोड़कर प्रदेश के शेष 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 10 जुलाई और दूसरे चरण का 15 जुलाई को होगा, जबकि दोनों चरणों की मतगणना 19 जुलाई को की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 25 जून से 28 जून तक चलेगी, जिसकी जांच 29 जून को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित की गई है। आदर्श आचार संहिता अधिसूचना के साथ ही प्रभावी हो गई है।देहरादून जनपद में भी चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में चकराता, कालसी और विकासनगर विकासखंड शामिल होंगे, जबकि दूसरे चरण में डोईवाला, रायपुर और सहसपुर में मतदान कराया जाएगा।चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को नगर निगम सभागार में प्रथम प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में सभी रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) उपस्थित रहे।प्रशिक्षण में नाम निर्देशन, जांच, प्रतीक चिन्ह आवंटन, निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आदि बिंदुओं पर सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी गई। परियोजना निदेशक ने जाति प्रमाण पत्र की वैधता जैसे दस्तावेजी पहलुओं पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से आरओ हस्त पुस्तिका का गंभीर अध्ययन कर निर्वाचन प्रक्रिया को समझने व जिम्मेदारी से निभाने की अपील की।

165 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”