(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के ओडाटा गांव की गुजर बस्ती में शुक्रवार देर रात एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। हादसा रात करीब 2 बजे गुलाम हुसैन के आवास पर हुआ, जब मकान की दीवार अचानक गिर गई। मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), तीन वर्षीय बेटा आबिद और दस माह की बेटी सलमा के रूप में हुई है।
दीवार गिरते ही पूरा परिवार मलबे में दब गया। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन चारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में हाल की भारी बारिश और मकान की जर्जर स्थिति को हादसे का कारण बताया जा रहा है।
प्रशासन ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है।




































