न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » अवसर » महिला सशक्तिकरण की ऐतिहासिक पहल: 7 जनपदों की 2258 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को मिला सेवा का अवसर, रेखा आर्या ने कहा – जनसेवा की रीढ़ बनेंगी ये महिलाएं

महिला सशक्तिकरण की ऐतिहासिक पहल: 7 जनपदों की 2258 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को मिला सेवा का अवसर, रेखा आर्या ने कहा – जनसेवा की रीढ़ बनेंगी ये महिलाएं

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में 7 जनपदों की 2258 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी का कार्य केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि सेवा का एक बड़ा माध्यम है, जो समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग—बच्चों, महिलाओं और माताओं—से सीधा जुड़ा होता है।
कार्यक्रम में हरिद्वार सहित बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर और उत्तरकाशी के चयनित प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की गई, जिससे “जीरो टॉलरेंस” की राज्य सरकार की नीति को बल मिला है। कुल 7052 पदों पर चयन किया गया, जिनमें 6330 सहायिकाएं और 722 कार्यकत्रियां शामिल हैं।
रेखा आर्या ने कहा कि आज उच्च शिक्षित महिलाएं इस सेवा में आ रही हैं, जिससे विभाग की कार्य क्षमता में और अधिक गुणवत्ता एवं दक्षता आएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन पदों पर अभी नियुक्ति पत्र आपत्तियों के चलते लंबित हैं, उनका निस्तारण शीघ्र किया जाए ताकि सभी पात्र महिलाएं शीघ्र कार्यभार ग्रहण कर सकें।

 

कार्यक्रम में हरिद्वार में 245 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं 2013 सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपदों के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। जिनमें विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, लोहाघाट विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय, गणेश सिंह भंडारी, हरिद्वार की मेयर किरण जैसल, पिथौरागढ़ की मेयर कल्पना, चंपावत नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पांडेय, उपनिदेशक विक्रम सिंह व जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मंत्री ने नवनियुक्त महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सेवा के इस पुनीत कार्य में ईमानदारी और निष्ठा से काम करें।

132 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”