न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » कार्यवाही » भगवानपुर में बड़ा अवैध खनन खुलासा: बद्री केदार स्टोन क्रेशर पर ₹21.16 लाख का भारी जुर्माना, क्रेशर सीज व ई-रवन्ना पोर्टल निलंबित

भगवानपुर में बड़ा अवैध खनन खुलासा: बद्री केदार स्टोन क्रेशर पर ₹21.16 लाख का भारी जुर्माना, क्रेशर सीज व ई-रवन्ना पोर्टल निलंबित

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद की भगवानपुर तहसील स्थित ग्राम बंजारेवाला ग्रन्ट में संचालित बद्री केदार स्टोन क्रेशर पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर खनन विभाग की टीम द्वारा की गई जांच में यह खुलासा हुआ कि क्रेशर परिसर के अंदर अवैध रूप से खुदाई कर 10,080 टन आर.बी.एम. (रिवर बेड मटेरियल) निकाला गया था।खनन अधिकारी मोहम्मद काज़िम के अनुसार, उक्त मात्रा के खनिज पर उत्तराखंड खनिज (अवैध खनन) नियमावली 2024 के तहत तीन गुना रॉयल्टी के आधार पर ₹21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। साथ ही, अनियमितता पाए जाने के कारण स्टोन क्रेशर को मौके पर सीज कर दिया गया है और ई-रवन्ना पोर्टल को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है।यह कार्रवाई 17 जून को मिली मौखिक शिकायत के बाद की गई, जिसमें मौके पर पहुंचे विभागीय दल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रेशर परिसर में खुदाई से बना 50 मीटर x 35 मीटर x 2 मीटर आकार का गड्ढा पाया गया, जिसकी स्वैल फैक्टर व बल्क डेंसिटी के अनुसार 10,080 टन खनिज की निकासी का अनुमान लगाया गया।जब मौके पर मौजूद क्रेशर मुंशी से इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। नियमों के अनुसार, अब क्रेशर प्रबंधन को 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा आगे की कठोर कार्रवाई हो सकती है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन की किसी भी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी इसी प्रकार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

237 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”