(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। महिला पटवारी मोनिका के निजी सहायक अनुज को दाखिल-खारिज के नाम पर 4500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
गौर करने वाली बात यह है कि अनुज कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है, बल्कि मोनिका द्वारा निजी रूप से रखा गया सहायक है। जिले में कई पटवारियों और लेखपालों ने निजी सहायकों को अनौपचारिक रूप से नियुक्त कर रखा है,
जो आम जनता से अवैध रूप से पैसे वसूलते हैं।इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब देखना होगा कि केवल अनुज के खिलाफ कार्रवाई होती है या पटवारी मोनिका की भूमिका की भी जांच होती है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
303 Views
