न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » शिलान्यास » मुख्यमंत्री ने नैनीताल को दी 126 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने नैनीताल को दी 126 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

(शहजाद अली हरिद्वार)नैनीताल जनपद के लालकुआं क्षेत्र में शनिवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लगभग ₹126.69 करोड़ की लागत से 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें ₹25.93 करोड़ की 9 योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹100.76 करोड़ की लागत से 18 नई परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय जनता उपस्थित रही।इन परियोजनाओं में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, सिंचाई, सीवरेज, नगर विकास, सौंदर्यीकरण और गौवंश संरक्षण से जुड़ी योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत बनाएंगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे देश के सर्वांगीण विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड भी उसी दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले को आदर्श जनपद बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए बताया कि मानसिक चिकित्सालय, कैंसर संस्थान, ओपन जिम, रिंग रोड, खेल विश्वविद्यालय और स्मार्ट सिटी जैसी योजनाएं गति पकड़ चुकी हैं। हल्द्वानी को क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने हेतु सीवरेज और वेस्ट मैनेजमेंट योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। साथ ही ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।

धामी ने कहा कि राज्य सरकार न केवल विकास बल्कि सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता की भी रक्षा कर रही है। समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। इसके अतिरिक्त नकल विरोधी कानून और गौसंरक्षण कानून भी लागू किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर बल देते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारी जेल भेजे गए हैं।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

253 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”