न्यूज़ फ्लैश
” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे” “देहरादून में विक्रम वाहनों की सख्त जांच शुरू: रेंजर्स ग्राउंड में ड्राइवर-वाहन सत्यापन अभियान, पहले दिन 142 विक्रम परखी गईं, अनफिट वाहनों पर कार्रवाई” “स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा” “कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन”
Home » Uncategorized » “हरिद्वार को मिला नया नेतृत्व: मयूर दीक्षित बने जिलाधिकारी, पारदर्शी प्रशासन की उम्मीद”

“हरिद्वार को मिला नया नेतृत्व: मयूर दीक्षित बने जिलाधिकारी, पारदर्शी प्रशासन की उम्मीद”

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हरिद्वार को नया जिलाधिकारी दिया है। आईएएस मयूर दीक्षित को हरिद्वार का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे टिहरी गढ़वाल जिले में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें टिहरी के साथ-साथ संस्कृति विभाग के निदेशक और अपर सचिव (संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग) के पदों से मुक्त कर हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह बदलाव हरिद्वार नगर निगम घोटाले के बाद सामने आया है, जिसमें पूर्व जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह समेत तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया था। ऐसे में सरकार ने जिले में प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। मयूर दीक्षित एक सुलझे हुए और अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी माने जाते हैं। अब उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वे हरिद्वार में सुशासन स्थापित करेंगे और नगर निगम से जुड़े मामलों में सुधार लाएंगे।

हरिद्वार जैसे धार्मिक और संवेदनशील जिले की कमान संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है, और सरकार को मयूर दीक्षित से सकारात्मक परिणामों की उम्मीद है।

353 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा”

“कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन”