न्यूज़ फ्लैश
“लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प”
Home » मौसम » तीव्र आंधी-तूफान का अलर्ट: देहरादून सहित 7 जिलों में IMD का ऑरेंज चेतावनी जारी

तीव्र आंधी-तूफान का अलर्ट: देहरादून सहित 7 जिलों में IMD का ऑरेंज चेतावनी जारी

(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड।भारतीय मौसम विभाग (IMD) देहरादून द्वारा 29 मई 2025, रात 11:00 बजे से 30 मई 2025, तड़के 2:00 बजे तक के लिए तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी और चमोली जिलों में बिजली, ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी-तूफान की संभावना है। लोगों से अनुरोध है कि इस समयावधि में घर के अंदर ही रहें और पेड़ों, बिजली के खंभों या कमजोर संरचनाओं से दूर रहें। किसान अपनी फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें। यात्रीगण अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क है और हालात पर नज़र बनाए हुए है। कृपया मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए मीडिया और आधिकारिक स्रोतों पर नज़र रखें और दूसरों को भी सतर्क करें। सावधानी ही सुरक्षा है।

326 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *