न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » Uncategorized » पिता को डांट-फटकार पसंद नहीं आई, बेटे ने सीने में मारी गोली — हरिद्वार पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

पिता को डांट-फटकार पसंद नहीं आई, बेटे ने सीने में मारी गोली — हरिद्वार पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

(शहजाद अली हरिद्वार)खानपुर! खानपुर क्षेत्र में पिता की हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक का बड़ा बेटा ही पिता का हत्यारा निकला। मामूली विवाद और रोक-टोक से परेशान होकर 19 वर्षीय सूरज ने अपने पिता मलखान की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना 23/24 मई की रात ग्राम हस्तमौली बस्ती में हुई, जब मलखान सो रहे थे।

आरोपी पुत्र सूरज ने अपने पास मौजूद 12 बोर तमंचे से उनके सीने में गोली मार दी और फिर चुपचाप जाकर लेट गया। सुबह पत्नी के उठाने पर मृतक खून से लथपथ पाया गया।पुत्र सूरज ने 112 नंबर पर कॉल कर हत्या की सूचना दी और खुद को मासूम दिखाने की कोशिश की। वह मातम में भी मगरमच्छ के आंसू बहाता रहा। मगर पुलिस की सूक्ष्म दृष्टि और गहन पूछताछ में सूरज टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली।आरोपी ने बताया कि उसके पिता मलखान शराब पीते थे, कोई काम नहीं करते थे और बार-बार उसे डांटते थे। इससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद तमंचा गन्ने के खेत में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

पुलिस टीम को ₹30,000 का पुरस्कार

इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹5000 और गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ₹25000 इनाम देने की घोषणा की गई है।

जांच टीम में शामिल अधिकारी:

प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, उप निरीक्षक समीप पाण्डेय (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर), उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, भजराम चौहान, कल्पना शर्मा, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, कांस्टेबल अरविन्द रावत, त्रिपेन सिंह, अशोक और दीपक भारती।

353 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”