(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर ग्रांट गांव में बड़े स्तर पर हो रही गो-तस्करी का मामला सामने आया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें तीन गोवंश पाए गए। वाहन चालक विष्णु शर्मा को मौके पर पकड़कर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसकी पिटाई भी की गई।
पूछताछ के दौरान विष्णु शर्मा ने बताया कि वह ये गोवंश दानिश नामक युवक के कहने पर ले जा रहा था। उसने यह भी दावा किया कि वह एक गौशाला संचालित करता है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तुरंत बहादराबाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंश को सुरक्षित गौशाला भिजवाया, वाहन को सीज किया और दोनों व्यक्तियों—विष्णु शर्मा एवं दानिश—के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
