न्यूज़ फ्लैश
“धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात”
Home » समस्या » “जनता दरबार में डीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, गैरहाजिर अधिकारियों पर गरजे – कारण बताओ नोटिस जारी”

“जनता दरबार में डीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, गैरहाजिर अधिकारियों पर गरजे – कारण बताओ नोटिस जारी”

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। ग्राम साल्हापुर में मंगलवार को आयोजित “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। कार्यक्रम में विधायक झबरेड़ा वीरेंद्र जाति भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान जुल्फिकार द्वारा जिलाधिकारी और विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत से हुई। ग्रामीणों ने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विद्युत पोल, शिक्षा व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति जैसी समस्याएं उठाईं। डीएम ने अधिकारियों को सभी शिकायतों के समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।

शिक्षा व नलकूप विभाग के अधिकारियों की गैरहाजिरी पर कारण बताओ नोटिस

डीएम ने गांव की स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, सिंचाई और पटवारी की उपस्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने योगेंद्र को उत्तरजीवी प्रमाणपत्र और छह लोगों के नाम विरासत में दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही ग्राम सभा की बंजर भूमि की पैमाइश के निर्देश भी राजस्व विभाग को दिए।

पानी की पाइपलाइन में लीकेज और श्मशान घाट मार्ग की खुदाई से उत्पन्न असुविधा पर डीएम ने जल निगम और लोनिवि को तुरंत सुधार कार्य करने को कहा। साथ ही जल ऑपरेटर का नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने और ग्रामीणों से नियमानुसार बिल भुगतान करने की अपील की।

जनता दरबार में डीएम ने दिए शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

शिक्षा व नलकूप विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने दोनों विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, आशा व एएनएम की उपस्थिति, सामाजिक पेंशन की स्थिति और पीएम आवास योजना के सर्वे पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने अपात्रों को सूची से बाहर रखने और पात्रों को शामिल करने के निर्देश दिए।

बिजली की जर्जर व्यवस्था, लटकते तारों और टूटे खंभों की शिकायत पर उन्होंने विभागीय जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए।

विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि सभी प्रमुख समस्याओं पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आंबेडकर पार्क निर्माण और गांव में बेटियों की शिक्षा हेतु लाइब्रेरी स्थापना की घोषणा की।

कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी राज चौहान, बीडीओ सुमन कोठियाल, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डीएसओ तेजबल सिंह, तहसीलदार विकास अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

150 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *