न्यूज़ फ्लैश
🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन”
Home » कार्यवाही » देहरादून में भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल कांड: जूतों में ब्लूटूथ डिवाइस, 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार

देहरादून में भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल कांड: जूतों में ब्लूटूथ डिवाइस, 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार

(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित नॉन-टीचिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में बड़ी नकल का मामला सामने आया है।

रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों—सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, पटेलनगर; दून इंटरनेशनल स्कूल, डालनवाला; और केंद्रीय विद्यालय एफआरआई—में कुल 17 अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से नकल करते हुए पकड़े गए। ये डिवाइस उन्होंने अपने जूतों में छुपा रखे थे।

इसके अलावा, एक व्यक्ति दूसरे की जगह परीक्षा देता पकड़ा गया। वह फिरोजाबाद निवासी श्रीचंद था, जो सौरव सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। दोनों आगरा के एक कोचिंग सेंटर में मिले थे और तीन लाख रुपये में परीक्षा दिलवाने का सौदा हुआ था।

पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन अलग-अलग थानों में आठ मुकदमे दर्ज किए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) करवा रहा है और 14 से 19 मई तक देहरादून के आठ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।

सामूहिक नकल का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक युवक को बेहद छोटे फोन जैसे डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इसके बाद सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच की गई और बाकी आरोपियों को भी पकड़ा गया।

जूते में छिपा रखी थी डिवाइस

फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे किस सॉल्वर गैंग से जुड़े हैं। प्रारंभिक जांच में यह गैंग देहरादून के बाहर का बताया जा रहा है।

530 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”