न्यूज़ फ्लैश
🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन”
Home » शुभारंभ » शिवालिक नगर में गंगा प्रॉपर्टी ऑफिस का भव्य शुभारंभ, राजवीर चौहान ने किया उद्घाटन

शिवालिक नगर में गंगा प्रॉपर्टी ऑफिस का भव्य शुभारंभ, राजवीर चौहान ने किया उद्घाटन

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार 18 दिनांक।शिवालिक नगर में आज गंगा प्रॉपर्टी के नए कार्यालय का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया।

इस विशेष अवसर पर समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता श्री राजवीर चौहान और श्री महेश राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दोनों ने विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमुदाय को शुभकामनाएं दीं।

विश्वास और पारदर्शिता के प्रतीक

गंगा प्रॉपर्टी के प्रोपराइटर श्री शेरू खान और श्री सुघर सिंह यादव ने जानकारी दी कि वे पिछले 15 वर्षों से प्रॉपर्टी के क्षेत्र में सक्रिय हैं

और पारदर्शिता व विश्वास को अपना मूल मंत्र मानते हैं। उन्होंने कहा, “हम केवल व्यापार नहीं करते, बल्कि अपने ग्राहकों का विश्वास जीतने में विश्वास रखते हैं।”

स्थानीय विकास में योगदान

मुख्य अतिथि श्री राजवीर चौहान ने गंगा प्रॉपर्टी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं,

बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक होते हैं। श्री महेश राणा ने भी गंगा प्रॉपर्टी की सेवाओं की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कार्यालय

गंगा प्रॉपर्टी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि नया कार्यालय सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है

ताकि ग्राहकों को एक ही स्थान पर पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद प्रॉपर्टी सेवाएं मिल सकें।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य रूप से श्री मोहन राणा, रविराज चौहान, संजय जी, पुष्पेंद्र जी, दुर्गेश जी, पंकज शर्मा, अनिल कुमार, सर्वेश शर्मा, नारायण आहूजा, राकेश जी, हनुमान यादव, छत्तर सिंह यादव, जयपाल पुंढीर, जागेश्वर चौहान सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और गंगा प्रॉपर्टी को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

 

313 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”