न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » शुभारंभ » शिवालिक नगर में गंगा प्रॉपर्टी ऑफिस का भव्य शुभारंभ, राजवीर चौहान ने किया उद्घाटन

शिवालिक नगर में गंगा प्रॉपर्टी ऑफिस का भव्य शुभारंभ, राजवीर चौहान ने किया उद्घाटन

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार 18 दिनांक।शिवालिक नगर में आज गंगा प्रॉपर्टी के नए कार्यालय का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया।

इस विशेष अवसर पर समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता श्री राजवीर चौहान और श्री महेश राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दोनों ने विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमुदाय को शुभकामनाएं दीं।

विश्वास और पारदर्शिता के प्रतीक

गंगा प्रॉपर्टी के प्रोपराइटर श्री शेरू खान और श्री सुघर सिंह यादव ने जानकारी दी कि वे पिछले 15 वर्षों से प्रॉपर्टी के क्षेत्र में सक्रिय हैं

और पारदर्शिता व विश्वास को अपना मूल मंत्र मानते हैं। उन्होंने कहा, “हम केवल व्यापार नहीं करते, बल्कि अपने ग्राहकों का विश्वास जीतने में विश्वास रखते हैं।”

स्थानीय विकास में योगदान

मुख्य अतिथि श्री राजवीर चौहान ने गंगा प्रॉपर्टी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं,

बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक होते हैं। श्री महेश राणा ने भी गंगा प्रॉपर्टी की सेवाओं की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कार्यालय

गंगा प्रॉपर्टी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि नया कार्यालय सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है

ताकि ग्राहकों को एक ही स्थान पर पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद प्रॉपर्टी सेवाएं मिल सकें।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य रूप से श्री मोहन राणा, रविराज चौहान, संजय जी, पुष्पेंद्र जी, दुर्गेश जी, पंकज शर्मा, अनिल कुमार, सर्वेश शर्मा, नारायण आहूजा, राकेश जी, हनुमान यादव, छत्तर सिंह यादव, जयपाल पुंढीर, जागेश्वर चौहान सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और गंगा प्रॉपर्टी को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

 

330 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *