न्यूज़ फ्लैश
🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन”
Home » हड़कंप » हरिद्वार में टप्पेबाजों का कहर: राशन लेकर लौट रही महिला से सोने के जेवरात ठगे

हरिद्वार में टप्पेबाजों का कहर: राशन लेकर लौट रही महिला से सोने के जेवरात ठगे

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में टप्पेबाजों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सराय रोड का है, जहां मंगलवार सुबह करीब 11 बजे राशन का सामान लेकर घर लौट रही महिला को टप्पेबाजों ने निशाना बना लिया।

आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला को सम्मोहित कर जट्टवाड़ा पुल के पास स्थित पार्क में ले जाकर उससे सोने की चेन, दो कुंडल और एक अंगूठी ठग ली।

पीड़िता मायादेवी ग्राम सीतापुर की निवासी हैं। इस संबंध में उनके पुत्र राजेश कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई: जांच में जुटी टीम और सीसीटीवी फुटेज की तलाश

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के अनुसार, आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक महिला को मंदिर से लौटते समय टप्पेबाजों ने सम्मोहित कर उसके सोने के कंगन ठग लिए थे। उस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया था।

लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्रवासियों में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से दूरी बनाए रखने की अपील की है। साथ ही अकेले यात्रा करने से बचने और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी है।

125 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”