(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। लोकसभा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण कक्ष, सीसीआर के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई और पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर चर्चा हुई।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि समन्वय की कमी से कोई योजना बाधित नहीं होनी चाहिए।
सड़क और जलभराव की समस्या पर सांसद ने कहा कि निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए और जलभराव वाले क्षेत्रों में नालियों की समय रहते सफाई कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग को डेंगू-मलेरिया रोकथाम के लिए साफ-सफाई और जागरूकता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सांसद ने जल जीवन मिशन के तहत शेष गांवों में शीघ्र कनेक्शन सुनिश्चित करने को कहा। विद्युत विभाग को लो वोल्टेज और हाई टेंशन लाइनों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बाणगंगा नदी की सफाई और मछलियों के संरक्षण हेतु मत्स्य विभाग व सिंचाई विभाग को तालाब निर्माण का कार्य सौंपा गया। बैठक में राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह द्वारा कैटरिंग की गई, जिसकी गुणवत्ता की सराहना की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सांसद को आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
