न्यूज़ फ्लैश
“मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे” “देहरादून में विक्रम वाहनों की सख्त जांच शुरू: रेंजर्स ग्राउंड में ड्राइवर-वाहन सत्यापन अभियान, पहले दिन 142 विक्रम परखी गईं, अनफिट वाहनों पर कार्रवाई”
Home » कार्यवाही » “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे”

“अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे”

(शहजाद अली हरिद्वार)नई टिहरी । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल टिहरी–चम्बा क्षेत्र में सघन प्रवर्तन अभियान संचालित किया गया।अभियान के दौरान विभिन्न अभियोगों में मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बिना हेलमेट, बिना पंजीयन, बिना बीमा, बिना कर, ओवरलोड, ओवरस्पीड, एचएसआरपी नंबर प्लेट के अभाव तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन संचालन जैसे मामलों में कुल 39 वाहनों के चालान किए गए तथा 04 वाहनों को सीज/बंद किया गया।इसके अतिरिक्त एक वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु पुलिस के सुपुर्द किया गया।

अभियान में पुलिस विभाग की ओर से उप निरीक्षक रवि कुमार तथा परिवहन विभाग की ओर से प्रभारी इंटरसेप्टर नरेंद्र मिया अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा सुरक्षित एवं संयमित गति से वाहन चलाकर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

 

51 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा”