(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में विक्रम वाहनों और उनके चालकों का सत्यापन अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान सोमवार तक चलेगा।
पहले दिन कुल 142 विक्रम वाहनों और चालकों का सत्यापन किया गया। इस दौरान वाहनों की भौतिक जांच की गई और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन पड़ताल की गई।
जांच में सभी मानकों पर खरे उतरने वाले चालकों को परिचय पत्र जारी किए गए, वहीं सत्यापित पाए गए विक्रम वाहनों पर विशेष “सत्यापित” स्टीकर लगाए गए। जांच के दौरान पांच विक्रम वाहन अनफिट पाए गए, जिन्हें मौके से वापस लौटा दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन वाहनों का दोबारा सत्यापन तभी किया जाएगा, जब उनमें पाई गई कमियों को पूरी तरह दूर कर लिया जाएगा।
आरटीओ अधिकारियों के अनुसार, देहरादून शहर में कुल 514 विक्रम वाहन संचालित हो रहे हैं और सभी का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाएगा। इस प्रक्रिया से चालकों का रिकॉर्ड अपडेट होगा और शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।



































