न्यूज़ फ्लैश
“मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे” “देहरादून में विक्रम वाहनों की सख्त जांच शुरू: रेंजर्स ग्राउंड में ड्राइवर-वाहन सत्यापन अभियान, पहले दिन 142 विक्रम परखी गईं, अनफिट वाहनों पर कार्रवाई”
Home » आश्वासन » “कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन”

“कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन”

(शहजाद अली हरिद्वार)भगवानपुर । हरिद्वार बाईपास पर अधिकाशं जगह सफेद पट्टी धूमिल हो चुकी हैं। कोहरे का सीजन शुरू होने के बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। कलियर और धनौरी क्षेत्र में सफेद पट्टी नहीं के कारण हादसों का डर है। कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे में ये पट्टियां चालकों को दिखाई नहीं देती हैं। सड़क पर संकेतक न होने से वाहनों को मोड़ की भी जानकारी नहीं लगती। सफेद पट्टियां यातायात को दिशा देने व ओवरटेकिंग के नियम बताने के लिए होती हैं। मंगलवार देर शाम जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान हरिद्वार बाईपास से गुजरे तो कोहरे में उनके काफी दिक्कत आई। इस बाबत उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एक्शन को फोन करके अवगत कराया। अधिशासी अभियंता ने शीघ्र ही कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया है। भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान ने कहा कि हरिद्वार बाईपास पर बीच-बीच में सफेद पट्टी नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से कोहरा ज्यादा आ रहा है।

65 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *