(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल पार्किंग के मैनेजर को पार्किंग पर्ची के विवाद में कार से कुचलने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया। मात्र 100 रुपये बचाने के चक्कर में जीवन बर्बाद कर लिया, साथ ही एक परिवार को जीवन भर का दुख दे दिया।
10 जनवरी दिन शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में शुल्क को लेकर हरियाणा के यात्रियों के साथ पार्किंग मैनेजर का विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते यात्रियों ने पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार को कुचल दिया था। उपचार के दौरान सहदेव कुमार की जॉलीग्रांट अस्पताल में मौत हो गयी थी।
इस संबंध में प्रताप सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम भंगेड़ी महावतपुर रूड़की, हरिद्वार हाल निवासी पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग रोड़ीबेलवाला, हरिद्वार ने नगर कोतवाली हरिद्वार में तहरीर देकर वैगनआर कार चालक के खिलाफ वाहन पार्किंग शुल्क न देने व पार्किंग बैरियर तोड़ते हुए भागने का प्रयास कर मैनेजर सहदेव कुमार को कुचलने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि प्रकरण के होते ही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई और चैकिंग के दौरान दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विशाल पुत्र बिनोद निवासी मकान नंबर 493 बहालगढ थाना बहालगढ जिला सोनीपत, हरियाणा उम्र 22 वर्ष व सूरज पुत्र चन्द्र सिह ग्राम भटट गांव पंचशील कालोनी थाना सेक्टर 27 जिला-सोनीपत हरियाणा उम्र 34 वर्ष को कार के साथ चमगादड टापू की आड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, एसएसआई नन्द किशोर ग्वाडी, चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह चौहान, एएसआई सन्दीप वर्मा, कांस्टेबल राकेश, पवन, दिनेश का सहयोग रहा।
एक वकील है और दूसरा कर रहा एलएलबी की पढ़ाई
आरोपी सूरज पेशे से वकील है उसका भांजा विशाल एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। ये रुड़की में परीक्षा दिलाने के लाए थे। परीक्षा के समय अवधि में हरकी पैड़ी पर स्नान करने के लिए आ गए थे। भांजा कार चला रहा था। पार्किंग से जाते समय वकील सूरज रुपये देने के लिए कह रहा था। वकील ने भांजे को रुपये भी दिए, लेकिन फिर भी भांजे विशाल ने रुपये नहीं दिए। विशाल ने एकदम से कार दौड़ाने का प्रयास किया तो सहदेव चौहान आगे आ गया। आरोपी ने पहले एक टक्कर मारी और फिर दूसरी टक्कर मारी। सहदेव उछलकर बोनट पर गिरा और फिर मैदान में। पिछले महीने ही सहदेव चौहान ने अपने लड़के की शादी की थी।




































