(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर सख़्त और प्रभावी पुलिसिंग का परिचय देते हुए थाना बहादराबाद क्षेत्र में हुई सेल्समैन लूट की सनसनीखेज वारदात का सफल खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने इस मामले में अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लाखों की नकदी, अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
दिनांक 30 दिसंबर 2025 को जगजीतपुर स्थित देशी शराब के ठेके से नकदी लेकर रुड़की जा रहे सेल्समैन कृष्णा राणा से पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर बैग लूट लिया था। पीड़ित की शिकायत पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कर गंभीर धाराओं में बढ़ोत्तरी की गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की और शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीआईयू की तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और मैनुअल पुलिसिंग के दम पर लगातार मेहनत की।
दिनांक 3 जनवरी 2026 को नहर पटरी क्षेत्र से दोनों आरोपियों श्रवण गिरि और प्रणव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटना स्वीकार की। उनके कब्जे से 4 लाख 6 हजार रुपये नकद, लूटी रकम से खरीदा गया मोबाइल, एक अवैध तमंचा और सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी है। इस सफल कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा है।
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा
2- व0उ0नि0 नितिन बिष्ट
3- उ0नि0 उमेश कुमार
4- उ0नि0 जगमोहन सिंह
5- उ0नि0 करम सिंह
6- हे0कानि० रामवीर सिंह
7- कानि० बलवंत
8- कानि० मुकेश नेगी
9- कानि० गम्भीर तोमर- कोतवाली रानीपुर
10- विवेक गुसांई- कोतवाली रानीपुर
सी०आई०यू०हरिद्वार-
1. निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट – प्रभारी CIU
2. कानि० वसीम
3. कानि० उमेश
4. कानि० नरेन्द्र
5. कानि० मनोज




































