(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ की अध्यक्षता में सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2026 के लिए पुलिस की प्राथमिकताओं और रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में पुलिस मुख्यालय की सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली में दक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
डीजीपी ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए साइबर सर्विलांस और साइबर इंटेलिजेंस को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
साथ ही एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2025 के निर्देशों के अनुरूप ATS के पुनर्गठन और मुख्यमंत्री के “ड्रग्स-फ्री उत्तराखण्ड” विज़न को साकार करने के लिए ANTF को और सशक्त बनाने पर बल दिया गया। साइबर अपराधों की त्वरित शिकायत निस्तारण हेतु 1930 हेल्पलाइन को 112 इमरजेंसी सिस्टम से तकनीकी रूप से और मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में पुलिस कल्याण, पदोन्नति, प्रशिक्षण और समय पर ACR भरने को प्राथमिकता देने की बात कही गई। ई-ऑफिस/ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से फाइलों के निस्तारण और “सरलीकरण, समाधान और निस्तारण” के विज़न के अनुरूप त्वरित निर्णय प्रक्रिया अपनाने पर विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा, उत्तराखण्ड पुलिस गीत के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए




































