(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन युवा कल्याण विभाग हरिद्वार की ओर से महारानी लक्ष्मीबाई मिनी स्टेडियम बहादुरपुर जट में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लक्सर अवनीश कुमार और प्रधानाचार्य आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट धर्मेंद्र सिंह चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 2 जनवरी से 4 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। जिसमें हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाली न्याय पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
60 मीटर दौड़ में याचिका प्रथम वर्णिका दूसरे स्थान पर रही। 60 मीटर दौड़ अंडर 14 बालक वर्ग में रुद्र प्रथम अक्षत दूसरे और अक्षत कैथेट तीसरे स्थान पर रहे अंडर 14 बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में अक्षत प्रथम रहे। अंदर 14 लंबी कूद में कृष्ण चौहान प्रथम स्थान पर रहे।
गोला फेक अंडर 14 बालक वर्ग में घनश्याम प्रथम, कृष्ण चौहान दूसरे स्थान पर रहे।अंडर 14 लंबी कूद में जया प्रवीण प्रथम, रिशु दूसरे और वर्णिका तीसरे स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत फेरूपुर रामखेड़ा की टीम ने लालढांग की टीम को एक अंक से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मंच का संचालन अबरार अहमद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गगनदीप, सचिन आर्य ,अमित पाल, कृष्ण पाल, अंकुल चौहान, अर्जुन सिंह, कुलदीप कुमार, अधिवक्ता राहुल सन्नी सिंह,शुभम प्रशांत, पंकज कुमार, रूचिन, पीआरडी दल के सरदार कृष्ण पाल, कैप्टन धूम सिंह जसवीर सिंह, खेल प्रशिक्षण प्रवीण कुमार, रविंद्र कुमार, करणपाल, पदम सिंह, मदन गिरी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।



































