(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। लक्सर में हाल ही में हुए गोलीकांड की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार ने बड़ा कदम उठाते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है।
एसएसपी हरिद्वार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से SIT गठित करने के निर्देश दिए, ताकि घटना से जुड़े हर पहलू की गहन और निष्पक्ष जांच हो सके।
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी नगर (हरिद्वार) एस.एस. नेगी को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में गठित SIT घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों, साक्ष्यों और परिस्थितियों की बारीकी से जांच करेगी और समयबद्ध जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी तरह तथ्यपरक होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
SIT टीम में SI मनोज नौटियाल (थानाध्यक्ष पथरी), SI अंकुर शर्मा (थानाध्यक्ष बहादराबाद), SI विपिन कुमार (कोतवाली लक्सर), HC विनोद कुंडलिया (कोतवाली लक्सर) तथा Ct महिपाल (CIU यूनिट, रुड़की) को शामिल किया गया है।
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है
और जनता का भरोसा कायम रखने के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी सहयोग की अपील की है।




































