(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या–13 अंतर्गत केशव नगर में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता मानकों तथा तकनीकी प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
नगर पालिका अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित नगर पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, मजबूती और टिकाऊपन से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, सड़क की संरचनात्मक मजबूती, समतलीकरण, उचित ढलान तथा प्रभावी जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या न आए और आमजन को दीर्घकालीन राहत मिल सके।
राजीव शर्मा ने कहा कि केशव नगर क्षेत्र में सुदृढ़ और टिकाऊ सड़क व्यवस्था नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। वर्षों से चली आ रही सड़क संबंधी समस्याओं के स्थायी समाधान के उद्देश्य से यह कार्य सुनियोजित ढंग से कराया जा रहा है। सड़कों के पूर्ण होने से यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, साथ ही धूल, कीचड़ और जलभराव जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना तथा जनहित से जुड़े सभी विषयों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय निवासी एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।




































