न्यूज़ फ्लैश
“एक साल की मोहब्बत, एक मिनट में मौत: हरिद्वार में लिव-इन पार्टनर ने शक और जलन में की हंसिका यादव की नृशंस हत्या” “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम” उत्तराखंड की कृषि में ऐतिहासिक प्रगति: ₹3,800 करोड़ की केंद्रीय सहायता से आत्मनिर्भरता, आधुनिकीकरण और समृद्धि की ओर बढ़ता कदम “हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता: मेयर किरण जैसल ने विजेताओं को किया सम्मानित, युवाओं में बढ़ा शतरंज का उत्साह” “हरिद्वार में दिल दहलाने वाला कांड: बेटों पर पिता की क्रूर हत्या का आरोप, सिर पर चोट के बाद शव जलाकर परिवार फरार, मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस सतर्क!” कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था
Home » क्षेत्रीय » यूपीआई सेवाएं एक बार फिर से रुक गईं, यह दूसरी बार एक सप्ताह के समाचार में हिंदी में हुई

यूपीआई सेवाएं एक बार फिर से रुक गईं, यह दूसरी बार एक सप्ताह के समाचार में हिंदी में हुई

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रमुख ऐप्स पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सेवाएं ठप हो गईं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, रात 8 बजे तक कुल 449 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से लगभग 53 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं को ऐप्स के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करते समय समस्याओं का सामना किया। बता दें कि एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले 26 मार्च को यूपीआई की सेवाएं ठप हो गई थी। 

Trending Videos

ये भी पढ़ें:- Amit Shah on Lalu: ‘वक्फ पर लालू जी की इच्छा मोदी जी ने पूरी कर दी’: अमित शाह ने क्यों लिया राजद प्रमुख का नाम

यूजर्स ने जताई नाराजगी

यूपीआई की सेवाएं ठप होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की नाराजगी सामने आई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया कि लगता है UPI फिर से ठप हो गया है! जबकि दूसरे उपयोगकर्ता ने लिखा कि आजकल UPI के साथ क्या हो रहा है? यह हर दूसरे दिन विफल हो रहा है। इस दर से यह मुझे किसी दिन होटल में बर्तन धोने पर मजबूर कर देगा। साथ ही यूजर कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए कि UPI सुचारू रूप से काम करे।

ये भी पढ़ें:- Jharkhand: ‘संविधान का उल्लंघन और देश में विभाजन की कोशिश’, वक्फ विधेयक पर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

ऐसी स्थिति में क्या करें?

अगर आपका यूपीआई भुगतान फेल हो रहा है, तो आप कुछ समय बाद ही दोबारा कोशिश करें। लेकिन इससे पहले इस मामले से जुड़े अपडेट के लिए एनपीसीआई और अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या प्रमाणिक समाचार पत्रों के सोशल मीडिया पेज को जरूर देंख लें। इसके अलावा, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या कैश के जरिए अपने सभी भुगतान करें। गौरतलब है कि इससे पहले 26 मार्च को भी यूपीआई की सेवाएं बाधित हुई थीं, जिसके कारण डिजिटल लेनदेन में समस्या आई थी और बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं ने तत्काल भुगतान इंटरफेस में समस्याओं की रिपोर्ट की थी। 

60 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम”

कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था

error: Content is protected !!