(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार जनपद की रानीपुर विधानसभा अंतर्गत बहादराबाद गांव में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के दिशा-निर्देशानुसार
बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता राजवीर चौहान ने की।
इस अवसर पर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलए-1 एवं विधानसभा प्रभारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, मतदाता सूची के सत्यापन, नए मतदाताओं को जोड़ने तथा आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
कांग्रेस नेता राजवीर चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएलए-2 की नियुक्ति संगठन की जमीनी मजबूती के लिए बेहद अहम है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, प्रत्येक बूथ पर सक्रिय भूमिका निभाने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
बैठक में मौजूद बीएलए-1 एवं प्रभारीगण ने भी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और संगठनात्मक मजबूती का स्पष्ट संदेश देखने को मिला। बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के छाया चित्र भी लिए गए।




































