(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नई आध्यात्मिक पहल की गई है।
पावनधाम आश्रम में अत्याधुनिक 3D वीआर (वर्चुअल रियलिटी) तकनीक के माध्यम से अब देश के प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन हरिद्वार से ही संभव हो गए हैं।
गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर इस सुविधा का शुभारंभ किया गया।
स्वामी वेदांत प्रकाश ने बताया कि इस तकनीक के जरिए भक्त महाकाल, काशी विश्वनाथ, द्वादश ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठ, वैष्णो देवी, अयोध्या राम मंदिर, राम वनगमन पथ और जगन्नाथ रथ यात्रा जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।
यह व्यवस्था उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो किसी कारणवश स्वयं यात्रा नहीं कर सकते।
श्रद्धालुओं ने इस पहल को उत्साहपूर्वक अपनाया और इसे एक आध्यात्मिक अनुभव बताया।
इस नवाचार से धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था और तकनीक का सुंदर समागम देखने को मिल रहा है।
