(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। गुरु गोविन्द सिंह महाराज की जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार ने 27 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
इस संबंध में शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। घोषित अवकाश के तहत प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, विद्यालय, महाविद्यालय और अन्य सरकारी व गैर-सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
सरकार के इस निर्णय से सिख समाज में हर्ष का माहौल है। गुरु गोविन्द सिंह महाराज के आदर्शों और उनके योगदान को स्मरण करते हुए प्रदेशभर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
220 Views




































