(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। ठंड के मौसम में लोगों द्वारा अंगीठी का उपयोग आम है, लेकिन यह सुविधा लापरवाही के कारण जानलेवा साबित हो सकती है। हरिद्वार पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे बंद कमरों में अंगीठी जलाने से बचें। अंगीठी से निकलने वाला धुआं कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य विषैली गैसों से युक्त होता है, जो बिना गंध के शरीर में प्रवेश कर गंभीर श्वसन समस्याएं पैदा करता है। कई मामलों में यह दम घुटने और मौत का कारण भी बन सकता है। विशेषकर जब खिड़की और दरवाजे बंद हों, तो खतरा और बढ़ जाता है। पुलिस का कहना है कि अंगीठी जलाते समय कमरे में हवा के समुचित आवागमन की व्यवस्था अवश्य रखें। रात को सोते समय अंगीठी को घर के अंदर न रखें और उसे पूरी तरह बुझा दें। थोड़ी सी सावधानी अपनाकर आप अपने परिवार और स्वयं को बड़े हादसे से बचा सकते हैं।
268 Views




































