न्यूज़ फ्लैश
“घने कोहरे और शीतलहर का कहर: मौसम विभाग की चेतावनी पर हरिद्वार जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, 16 जनवरी को जनपद के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी” “शिवालिक नगर पालिका में संगठन को मिली नई ताकत: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला, अतुल वशिष्ठ बने सांसद प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर” “कैमिकल बिल की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: मंगलौर में 10 टायरा ट्रक पकड़ा, 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार सप्लाई से पहले चालक दबोचा” “उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का शानदार प्रदर्शन, डॉ. संजय पालीवाल की मौजूदगी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 3–1 से दी शिकस्त “ “कड़क ठंड भी नहीं रोक सकी सरकार तक पहुंचने की चाह—‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ग्रामीणों को मिला योजनाओं व समस्याओं का समाधान” “धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”
Home » कार्यवाही » “लालच ने पहुंचाया सलाखों के पीछे! श्री सीमेंट फैक्ट्री के बाहर से 800 कट्टों से भरा ट्रक उड़ाया, बिजनौर में ठिकाने लगाने का सपना देख रहा था चोर, मगर लक्सर पुलिस की मुस्तैदी ने रास्ते में ही कर दिया खेल खत्म”

“लालच ने पहुंचाया सलाखों के पीछे! श्री सीमेंट फैक्ट्री के बाहर से 800 कट्टों से भरा ट्रक उड़ाया, बिजनौर में ठिकाने लगाने का सपना देख रहा था चोर, मगर लक्सर पुलिस की मुस्तैदी ने रास्ते में ही कर दिया खेल खत्म”

(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर। अशवनी चौपडा पुत्र मदन लाल निवासी अखण्डनगर कनखल हरिद्वार द्वारा दिनांक 20.12.2025 की सुबह के समय अज्ञात चोर द्वारा श्री सीमेन्ट फैक्ट्री सुल्तानपुर के बाहर से उनके 800 कट्टे सीमेट से भरे हुये ट्रक संख्या यूके08एफ 9785 को चोरी कर लिया गया है, सूचना की गम्भीरता को देखते हुये कोतवाली लक्सर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुये घटना के सम्बन्ध में सूचना उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया ।घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा घटना की शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार व क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित किया गया।

जिस पर कोतवाली लक्सर पर अगल-अलग पुलिस टीमे गठित की गयी जिनके द्वारा मैनुअली पुलिसिंग/क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर ठोस पतारसी सुरागरसी कर कडी से कड़ी जोड़कर लक्सर पुलिस टीमों ने साक्ष्य एकत्रित कर तथा मुखबिर तंत्र को क्षेत्र में एक्टिव किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरुप /घटना के सम्बन्ध में एकत्रित किये साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा आज रायसी बालावाली रोड़ स्थित डुमनपुरी गांव से आगे कलसिया गांव जाने वाले तिराहे से जसपुर (उ0नगर) निवासी मौहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना को चोरी हुए 800 कट्टे सीमेट से भरे हुये ट्रक संख्या यूके08एफ 9785 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह शराब का आदी है। व वाहनों में कंडक्टरी करता है तो ट्रक चलाना भी जानता है, वह पहले छोटी मोटी चोरी करता था लेकिन दिनांक 20 दिसंबर की रात में सुबह श्रीसीमेन्ट फैक्ट्री के बाहर सीमेन्ट से भरे ट्रक जिसमें चालक नही था को देखकर वह लालच में आ गया और अच्छे पैसे कमाने के लालच में उसने उस ट्रक को चोरी कर लिया था लेकिन रास्ते में पुलिस के डर से ट्रक को दिन में सुनसान जगह पर खडा कर दिया, और अन्धेरे में ट्रक को बिजनौर ले जाने की योजना बनाई। ट्रक ले जाते समय पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। मौहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना पुत्र यासीन उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18 नई बस्ती जसपुर थाना कोतवाली जसपुर जिला उधमसिंह नगर का चालान कर दिया गया है।

100 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”