(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर। अशवनी चौपडा पुत्र मदन लाल निवासी अखण्डनगर कनखल हरिद्वार द्वारा दिनांक 20.12.2025 की सुबह के समय अज्ञात चोर द्वारा श्री सीमेन्ट फैक्ट्री सुल्तानपुर के बाहर से उनके 800 कट्टे सीमेट से भरे हुये
ट्रक संख्या यूके08एफ 9785 को चोरी कर लिया गया है, सूचना की गम्भीरता को देखते हुये कोतवाली लक्सर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुये घटना के सम्बन्ध में सूचना उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा घटना की शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार व क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित किया गया।
जिस पर कोतवाली लक्सर पर अगल-अलग पुलिस टीमे गठित की गयी जिनके द्वारा मैनुअली पुलिसिंग/क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर ठोस पतारसी सुरागरसी कर कडी से कड़ी जोड़कर लक्सर पुलिस टीमों ने साक्ष्य एकत्रित कर तथा मुखबिर तंत्र को क्षेत्र में एक्टिव किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरुप /घटना के सम्बन्ध में एकत्रित किये साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा आज रायसी बालावाली रोड़ स्थित डुमनपुरी गांव से आगे कलसिया गांव जाने वाले तिराहे से जसपुर (उ0नगर) निवासी मौहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना को चोरी हुए 800 कट्टे सीमेट से भरे हुये ट्रक संख्या यूके08एफ 9785 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह शराब का आदी है। व वाहनों में कंडक्टरी करता है तो ट्रक चलाना भी जानता है, वह पहले छोटी मोटी चोरी करता था लेकिन दिनांक 20 दिसंबर की रात में सुबह श्रीसीमेन्ट फैक्ट्री के बाहर सीमेन्ट से भरे ट्रक जिसमें चालक नही था को देखकर वह लालच में आ गया और अच्छे पैसे कमाने के लालच में उसने उस ट्रक को चोरी कर लिया था लेकिन रास्ते में पुलिस के डर से ट्रक को दिन में सुनसान जगह पर खडा कर दिया, और अन्धेरे में ट्रक को बिजनौर ले जाने की योजना बनाई। ट्रक ले जाते समय पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। मौहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना पुत्र यासीन उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18 नई बस्ती जसपुर थाना कोतवाली जसपुर जिला उधमसिंह नगर का चालान कर दिया गया है।




































