(शहजाद अली हरिद्वार)NEET परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।
परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं।
शनिवार देर रात तक शहर से लेकर देहात तक के इलाकों में पुलिस ने होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और ढाबों की गहन जांच-पड़ताल की।
इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और उनके पहचान पत्रों की भी जांच की। पुलिस का मुख्य उद्देश्य किसी भी बाहरी व्यक्ति या गैंग की नकल से जुड़ी गतिविधियों को समय रहते पकड़ना है।
एसपी सिटी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी खुद फील्ड में मौजूद रहे और अभियान की निगरानी की। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हरिद्वार पुलिस का यह अभियान परीक्षा के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
