(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार/बहादराबाद। जिलाधिकारी महोदय एवं माननीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को पृथ्वीराज चौक से ग्रामीण रूट बहादराबाद तिराहा तक मार्ग के दोनों ओर व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल बनाना था, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े और पॉलिथीन-प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से नागरिकों को बचाया जा सके।
जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान सड़क किनारे, नालियों, डिवाइडरों और आसपास के सार्वजनिक स्थलों से लगभग 3.00 कुंतल पॉलिथीन एवं प्लास्टिक अपशिष्ट का संग्रहण किया गया।
एकत्र किए गए समस्त कचरे को वैज्ञानिक निस्तारण के लिए कंपेक्टर शैड में सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया, ताकि आगे की प्रक्रिया में इसका उचित प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।
अभियान के दौरान सफाई कर्मियों ने झाड़ू-पोंछा, हाथ से चुनाई तथा यांत्रिक उपकरणों का उपयोग कर पॉलिथीन, डिस्पोजेबल कप-प्लेट, बोतलें, पैकेजिंग सामग्री और अन्य गैर-जैविक कचरे को अलग-अलग किया।
कचरा पृथक्करण पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे रिसाइक्लिंग योग्य सामग्री को पुनर्चक्रण की प्रक्रिया में भेजा जा सके और अवशेष कचरे का सुरक्षित निस्तारण हो।
जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पॉलिथीन-मुक्त अभियान को केवल एक दिन की कार्रवाई न मानकर निरंतर चलाया जाए।
उन्होंने बताया कि पॉलिथीन का अनियंत्रित उपयोग नालियों के जाम, जलभराव, पशुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव और पर्यावरण प्रदूषण का प्रमुख कारण बनता है। ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों की सहभागिता भी अत्यंत आवश्यक है।
अभियान के दौरान स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को एकल-उपयोग पॉलिथीन से परहेज करने, कपड़े या जूट के थैलों का प्रयोग करने तथा कचरा खुले में न फेंकने के लिए प्रेरित किया गया।
टीम ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों के आसपास नियमित सफाई रखें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें।
प्रशासनिक अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में पॉलिथीन के अवैध उपयोग और खुले में कचरा फेंकने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, जनभागीदारी बढ़ाने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ सभाएं और स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्थानीय नागरिकों ने इस विशेष स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सड़क के दोनों ओर जमा कचरा हटने से न केवल क्षेत्र की दृश्य सुंदरता बढ़ी है,
बल्कि आवागमन भी सुगम हुआ है। कई नागरिकों ने आगे भी ऐसे अभियानों में सहयोग देने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत मिशन की भावना के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरण का निर्माण करना है।
प्रशासन का मानना है कि नियमित निगरानी, कड़े नियम और जनसहयोग से ही पॉलिथीन-प्लास्टिक जैसी गंभीर समस्या पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
अंत में जिला पंचायत की टीम ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता को अपनी दैनिक आदत बनाएं, पॉलिथीन का उपयोग न करें और अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि बहादराबाद क्षेत्र को स्वच्छता की मिसाल के रूप में विकसित किया जा सके।




































