न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » कार्यवाही » “ARTO एल्विन रोक्सी की अगुवाई में चला अब तक का सबसे बड़ा अभियान: उत्तम शुगर मिल में ट्रैक्टर–ट्रॉली पर कसा शिकंजा, 265 चालान, 20 वाहन सीज, कोहरे में सुरक्षा को लेकर दिया कड़ा संदेश”

“ARTO एल्विन रोक्सी की अगुवाई में चला अब तक का सबसे बड़ा अभियान: उत्तम शुगर मिल में ट्रैक्टर–ट्रॉली पर कसा शिकंजा, 265 चालान, 20 वाहन सीज, कोहरे में सुरक्षा को लेकर दिया कड़ा संदेश”

(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की। रुड़की उपसंभाग परिवहन विभाग द्वारा क्षेत्र में ट्रैक्टर–ट्रॉली दुर्घटनाओं को रोकने और वाहन चालकों में जागरूकता बढ़ाने हेतु दो दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य केंद्र मंगलौर स्थित उत्तम शुगर मिल रहा, जहां बड़ी संख्या में ट्रैक्टर–ट्रॉली गन्ना लेकर पहुंचती हैं। ARTO एल्विन रोक्सी और परिवहन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में टीमों ने मौके पर वाहनों की गहन जांच की।दो दिनों में प्रवर्तन की सभी टीमों द्वारा लगभग 265 चालान किए गए, जिनमें से 20 वाहन सीज किए गए। विशेषकर ट्रैक्टर–ट्रॉली पर फोकस करते हुए 9 चालान ओवरलोडिंग व कृषि ट्रैक्टरों को कमर्शियल उपयोग में लाने पर किए गए, जबकि 3 ट्रैक्टर–ट्रॉली को मौके पर ही सीज किया गया। यह अभियान क्षेत्रीय विधायक झबरे द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में संचालित किया गया, जिसमें ट्रैक्टर–ट्रॉली सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई।उत्तम शुगर मिल परिसर में परिवहन विभाग ने ट्रैक्टर–ट्रॉली चालकों को कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु रिफ्लेक्टर टेप, लाल कपड़ा, चेतावनी लाइट व बैंक लाइट लगाने की अनिवार्यता समझाई। मिल के कांटा स्थल पर टीमों ने वाहन चेकिंग के साथ कई ट्रैक्टर–ट्रॉली पर मौके पर ही रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई की। मिल प्रबंधन को भी निर्देशित किया गया कि सभी वाहनों पर सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित कराए जाएं।

 

अभियान में परिवहन विभाग की टीम—के.के. विजवाण, नवीन तिवारी (TSI), हरीश रावल, राकेश थपलीयाल, रमेश पंत, सोनू कटारिया—और उत्तम शुगर मिल के स्टाफ अनिल सिंह, बीरसिंह चौहान और शिवकुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

इस अभियान से विभाग को उम्मीद है कि कोहरे के मौसम में ट्रैक्टर–ट्रॉली से होने वाली दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी।

229 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *