न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » कार्यवाही » “लक्सर पुलिस की बड़ी कामयाबी: खेतों से ट्यूबवेल मोटर तार उड़ाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 4.5 किग्रा कॉपर वायर सहित शातिर चोर दबोचा—लगातार हो रही चोरी पर लगा ब्रेक”

“लक्सर पुलिस की बड़ी कामयाबी: खेतों से ट्यूबवेल मोटर तार उड़ाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 4.5 किग्रा कॉपर वायर सहित शातिर चोर दबोचा—लगातार हो रही चोरी पर लगा ब्रेक”

(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर। मोनू सिंह पुत्र शेर सिंह, निवासी डुमनपुरी, लक्सर तथा विनोद कुमार पुत्र कबूलचन्द, निवासी कुआखेड़ा, लक्सर द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके खेतों में लगी ट्यूबवेल मोटरों से कॉपर वायर चोरी कर ली गई है।

क्षेत्र में लगातार हो रही तांबे की तार चोरी की घटनाओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुए अनावरण हेतु निर्देश प्रदान किए गए।

निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा विशेष पुलिस टीमों को क्षेत्र में रवाना कर रात्रिकालीन गश्त, ट्यूबवेल स्थलों पर निगरानी एवं संदिग्ध गतिविधियों पर फोकस करते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान संचालित किया गया। गठित टीम द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन समीक्षा, मैनुअल इनपुट तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर क्षेत्र के सुल्तानपुर से एक संदिग्ध व्यक्ति को लगभग 4.5 किग्रा कॉपर वायर के साथ दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न किसानों के खेतों में लगी ट्यूबवेल मोटर से तांबा वायर निकालकर चोरी करना स्वीकार किया। साहिल पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम पदार्था, थाना पथरी का चालान कर दिया है।

95 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *