(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज सुभाष नगर वार्ड नंबर 8 में विभिन्न सड़कों, नालियों एवं पुलिया निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारम्भ किया। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी तथा जल निकासी की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की शिवालिक नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। सड़कों, नालियों और पुलियाओं का यह निर्माण कार्य न केवल क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के जीवन को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में हम शिवालिक नगर को मॉडल नगर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं। हर वार्ड को मजबूत आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना ही हमारा संकल्प है।”
उनहोंने बताया कि नगर पालिका द्वारा अन्य वार्डों में भी सड़कों, जल निकासी एवं स्वच्छता से जुड़े कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। आने वाले दिनों में और भी महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शुभारम्भ किया जाएगा, जिससे शिवालिक नगर आधुनिक और सुविधायुक्त नगर के रूप में विकसित हो सके।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान,सभासद डॉ राजकुमार व रमेश पाठक, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, हरेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह, कुलवंत चड्डा, रामपाल रावत, पंकज चौहान, रवि वर्मा, रविंद्र उनियाल, अजय मलिक, अक्षय चौधरी, सौरभ सक्सेना, सरिता नेगी, अजय मलिक, प्रतिमा बहुगुणा, पुष्पा पाल,रामेश्वर रावत, महावीर बिष्ट,दिगम्बर सिंह चौहान, शैलेन्द्र मंमगाई, मंगल, विमल, डा संदीप सैनी, रणजीत चौधरी, अंकित, गुरूदेव यादव, सरवेश यादव, अर्जुन पासवान, पवनदीप, दीपक, विजय पासवान, जगदीश सिंह रावत, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


































